/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/XerTPihsYaDhx9Y56Ttf.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर के सभागार में नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) द्वारा शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को हवाई हमले से पहले, हवाई हमले के दौरान एवं हवाई हमले के बाद बचाव और राहत कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें एसएसवी इंटर कॉलेज और एसएसवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
एक मिनट तक सायरन बजे तो बचाव की तैयारी कर लें
सिविल डिफेंस, बरेली के उपनियंत्रक (डिप्टी कंट्रोलर) राकेश मिश्र ने हवाई हमलों के दौरान सायरन के संकेतों को पहचानने, खुद को तुरंत सुरक्षित रखने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि अगर एक मिनट तक एक ही आवाज़ में सायरन बजे तो इसे पीला संकेत कहा जाता है, अर्थात बचाव की तैयारी कर ली जाए।
दो मिनट तक सायरन बजे तो समझो युद्ध शुरू हो गया
यदि सायरन दो मिनट तक ऊंची नीची आवाज़ में बजता रहे तो इसे लाल संकेत कहते हैं। यानी युद्ध आरम्भ हो गया है, और हवाई हमला हो रहा है। हरा संकेत इसका अर्थ है कि हवाई हमला समाप्त हो गया है। दुश्मन के जहाजों को घेर लिया गया है या वे हमला कर निकल गए हैं। इसमें सायरन दो मिनट तक एक ही स्वर में बोलता है।
हमले के दौरान घर में हों तो बेसमेंट में चले जाएं
हमले के दौरान यदि घर में हैं तो बेसमेंट में चले जाएं या नजदीकी कोने में जाकर सिर को किसी लकड़ी की मजबूत पटली, मोटा तकिया से ढक लें। यदि खुले स्थान पर हैं तो वहीं पेट के बल लेट जाएं। कानों को दोनों उंगलियों से बंद कर सीने के नीचे कोहनियां लगाकर ज़मीन पर लेट जाएं। याद रहे हृदय (दिल) ज़मीन पर ना हो, उसे अपनी दोनों कोहनियों पर टिका कर लेट जाएं।
हमला होने पर घर और सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दें
हमले के दौरान घर की और सभी स्ट्रीट लाइटें बन्द कर दें। खिड़कियों पर काले कपड़े के पर्दे टांग दें, जिससे रोशनी बाहर की ओर ना जाए। शोर शराबा ना करें। इससे पहले सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने सायरन बजाकर दिखाया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ, प्रभागीय वार्डन, शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, उप प्रभागीय वार्डन (प्रभारी) बारादरी कलीम हैदर सैफी, उपप्रभागीय वॉर्डेस (आ) कंवलजीत सिंह, बबलू राठौर, मोहित मौर्य, अनुज वर्मा (सभी सेक्टर वार्डन) उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा, अध्यक्ष अंजलि शर्मा, पंकज कुमार, सर्वेश गंगवार, संदीप मिश्रा, प्रदीप उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)