/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/ZO7iaADAtp5YRIfCxQuQ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। आज, 8 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
* कवि सम्मेलन : सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सोसाइटी की ओर से हास्य कवि सम्मेलन और महिला दिवस सम्मान का आयोजन रामपुर रोड स्थित होटल कम्फर्ट इन बीएल में शाम 7.45 बजे।
* सेमिनार : रुहेलखंड विश्वविद्यालय में महिला दिवस समारोह सेमिनार हॉल में सुबह 11 बजे।
* समारोह : हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड की ओर से नारी शक्ति पुरस्कार समारोह सीबीगंज में दोपहर 2 बजे।
* कार्यशाला: द सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर पर्सन ग्रोथ व कांफिडेंस एंड प्रोफेशनल डेबलपमेंट कार्यशाला आरबीएमआई में दोपहर एक बजे।
* होली मिलन समारोह : श्री धोपेश्वर नाथ सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से संगीतमय सुंदरकांड व होली मिलन समारोह धोपेश्वर नाथ मंदिर में शाम 6 बजे से।
* फ्लावर शो: बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से फ्लावर शो का आयोजन रामगंगा नगर स्थित रामायण वाटिका में सुबह 11 बजे से।
* होली महोत्सव : जेसीआई झुमका सिटी की ओर से होली महोत्सव का आयोजन नैनीताल रोड स्थित निर्वाना होटल में शाम 4 बजे से।
* रामलीला : रामलीला सभा की ओर से रामलीला का शुभारंभ बड़ी बमनपुरी नरसिंह मंदिर में दोपहर 3 बजे से।
* प्रदर्शनी : कुक्कुट मेला व प्रदर्शनी का आयोजन गुलेरिया गौरी शंकर बाजार में सुबह 10 बजे से।
महिला दिवस: ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे से।
* विचार गोष्ठी : कवि गोष्ठी आयोजन समिति की ओर से विचार गोष्ठी राजेंद्र नगर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में दोपहर 3 बजे।
* सम्मान समारोह मानव सेवा क्लब की ओर से महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी भवन में शाम 6 बजे से।
* सेमिनार : अखिल विश्व गायत्री परिवार के ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 7 क्लब में दोपहर 12 बजे से।
* योग प्रशिक्षण साईं स्टेडियम और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में योग प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से।
* सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शिक्षक और महिला कर्मचारियों का सम्मान समारोह पूजा सेवा संस्थान के प्रांगण में सुबह 11 बजे से
* सम्मान कार्यक्रम : कायस्थ चेतना मंच महिला इकाई की ओर से महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन उपजा क्लब पर दोपहर 3 बजे।