Advertisment

गेहूं खरीद : शासन के आदेश न मानने पर केंद्र प्रभारी पर एफआईआर

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशो पर न्यूनतम गेहूं क्रय करने वाले केंद्रों मे से नैफेड की ओर से संचालित क्रय केंद्र कर्मचारी गोटिआ का खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने amo कृष्णदास के साथ 1.30 बजे औचक निरीक्षण किया।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
dm4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशो पर न्यूनतम गेहूं क्रय करने वाले केंद्रों मे से नैफेड की ओर से संचालित क्रय केंद्र कर्मचारी गोटिआ का खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने amo कृष्णदास के साथ 1.30 बजे औचक निरीक्षण किया।

कई केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाये गये। केंद्र पर ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार 0.5 मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। वह भी केंद्र पर नहीं पाई गई। केंद्र पर आवश्यक उपकरण, अभिलेख भी नहीं पाए गए। कृषको के लिए कोई सुविधा भी नहीं थी। केंद्र पर साफ सफाई भी नहीं थी।
जिलाधिकारी ने बैठकों मे गेहूँ क्रय बढ़ाने, कृषको क़ो msp की जानकारी देने के निर्देश दिए। केंद्र प्रभारी ने उच्चाधिकारी के आदेश एवं शासन के आदेशों की अवहेलना की। इस कृत्य के दृष्टिगात केंद्र प्रभारी नैफेड अर्जुन आर्या पर नबाबगंज थाने मे सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कराई गईं।

न्यूनतम खरीद वाले केंद्र जांच के घेरे में, होगी चेकिंग

डीएम ने न्यूनतम खरीद वाले क्रय केंद्र चिह्नित कराए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को इनके आकस्मिक निरीक्षण के आदेश दिए गए है। अधिकारी अब इस बात का कारण चिह्नित करेंगे कि खरीद कम क्यों हुई। इसके बाद जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जब न्यूनतम खरीद वाले केंद्र की छंटनी की गई तब कचनारी गोटिआ स्थित नेफेड का क्रय केंद्र भी सामने आया था। जो क्रय केंद्र रह गए हैं उनमें भी अधिकारी जाएंगे।
Advertisment
bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment