/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/3XzpPQnQC7ghitg81483.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। शासन के निर्देश पर सोमवार 17 मार्च से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई। एक अप्रैल के पहले सप्ताह तक सभी क्रय केंद्रों पर कम से कम 50 टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है। बरेली में सात एजेंसियों ओर से 131 क्रय केंद्र खोले गए हैं।
बरेली में 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा गेहूं
सरकारी क्रय केंद्रों पर रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं खरीद के लिए अब तक क्रय केंद्रों के माध्यम से10 हजार किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें यूपीएसएस, एफसीआइ, पीसीएफ ने पंजीकरण अपेक्षाकृत कम कराया था। इस पर डीएम रविंद्र कुमार ने किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। खरीद के उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए पता चला कि जिले में 2,376 गांठ बोरे उपलब्ध है, जिनको क्रय केंद्रों के लिए वितरित किया गया है।
इसे भी पढ़ें-गेहूं के खेत में स्प्रे करना पड़ा भारी, कीटनाशक दवा मुंह में जानें से किसान बेहोश, इलाज के समय मौत
विभाग ने जारी किए फोन नंबर, कॉल करके दिक्कत बताएं किसान
बरेली में क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी पर नजर रखने और किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पहला कंट्रोल रूम मंडल स्तर पर आरएफसी ने बनवाया है। मंडलीय कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0581-2427115, 0581-2427342 और वाट्स एप नंबर 8868857152 है। वहीं, दूसरा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम डीएम के निर्देश पर बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 0581-4002279 और वाट्स एप नंबर 7839565063 है। इन पर किसान गेहूं खरीद में होने वाली गड़बड़ी या उन्हें कोई परेशानी होने पर शिकायत कर सकते हैं।