Advertisment

Bareilly News: सट्टा बंद हुआ तो स्मैक तस्कर बन गया मुबारिक, 12 लाख की स्मैक समेत गिरफ्तार

बरेली में सट्टे का धंधा बंद हुआ तो किला थाना में रहने वाला मुबारिक स्मैक तस्कर बन गया। बारादरी पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जाती है।

author-image
Sanjay Shrivastav
smack smuggler
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में सट्टे का धंधा बंद हुआ तो किला थाना में रहने वाला मुबारिक स्मैक तस्कर बन गया। बारादरी पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया।

बारादरी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी

बुधवार को विकास भवन के पास बारादरी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उधर से गुजर रहे एक युवक पर पुलिस को शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया। आरोपी मुबारिक पुत्र असफाक किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर नवादिया का रहने वाला है।

उत्तराखंड से स्मैक लाकर बरेली में करता था सप्लाई

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले वह जुआ और सट्टा जैसे अवैध धंधें करता है। इस मामले में जेल भी जा चुका है। हाल ही में पुलिस द्वारा सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण उसने सट्टे का काम बंद कर दिया था। तेजी से पैसा कमाने के लालच में उसने उत्तराखंड के किच्छा से कम दाम में स्मैक खरीदी और बरेली के गगापुर, रोडवेज, किला और झुमका चौराहा जैसे इलाकों में फुटकर में बेचने लगा। उसने स्वीकार किया कि वह आमतौर पर शाम के समय स्मैक बेचता था ताकि पुलिस से बच सके, लेकिन इस बार वह पकड़ा गया।

जुआ और सट्टा करने केआरोप में जेल जा चुका है आरोपी

गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर मुबारिक पर पहले से कई मुकदमें दर्जं हैं। जुए और सट्टे के मामले में जेल भी जा चुका है। अब पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, दरोगा अखिलेश उपाध्याय, सौरभ तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, प्रदीप कुमार और कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी शामिल रहे।

bareilly updates bareilly police bareilly news bareilly crime
Advertisment
Advertisment