/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/5JErkxUAdRi0pnbUrcsB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के सुभाषनगर इलाके में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने से मना करने पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट में मां और दो बेटे घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी अपने घर से फरार हैं।
सुभाषनगर इलाके में हुई वारदात, मंडप कार्यक्रम में बज रहा था डीजे
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव अंगूरी निवासी राजीव ने बताया कि उनके चचेरे भाई सुमित की बृहस्पतिवार को शादी है। बुधवार को उनके घर मंडप का कार्यक्रम था। शाम को कार्यक्रम के दौरान सुमित के घर में डीजे बज रहा था, जिस पर घरवाले और रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र और उसका भाई अर्जुन सुमित के घर आए और हंगामा करने लगे, जिससे झगड़ा होने लगा। उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग करके मामला रफा-दफा करा दिया।
आरोपियों ने बृहस्पतिवार सुबह किया हमला
आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह जितेंद्र अपने भाई विजेंद्र,अर्जुन और दीपक के साथ लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर एकत्र होने लगे। तभी हमलावर मौके से भाग गए। मारपीट में सुनील उर्फ पप्पी पुत्र करनलाल उसके भाई प्रदीप और मां भगवान देई घायल हो गए, जिन्हें बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।