/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/J8hk88zuku1vzyVwU6tA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। आर्य समाज अनाथालय के गुरुकुल से भागे सभी सात बच्चों को पुलिस ने सकुशल तलाश लिया। पुलिस के मुताबिक बच्चों ने बताया कि होली पर उन्हें मां की याद आई, तभी उन्होंने गुरुकुल से भागने की योजना बना ली। बुधवार रात मौका मिलते ही सातो बच्चे गुरुकुल से चुपचाप निकल गए।
कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्य समाज अनाथालय गुरुकुल में पढ़ने वाले सातों बच्चे मंगलवार रात चुपचाप भाग गए थे। गुरुकुल के प्रधान ओमकार आर्य का कहना था कि मंगलवार शाम को पढ़ाई करने और खाना खाने के बाद सभी बच्चे अपने कक्ष में सोने चले गए। बुधवार सुबह गुरुकुल के आचार्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य कमरों में गए तब उन्हें सात बच्चों के गायब होने का पता चला। बुधवार को दिनभर तलाशने के बाद बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
शाहजहांपुर और बदायूं रोडवेज पर मिले गुरुकुल से भागे बच्चे
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि घटना का पता चलने के बाद बच्चों को तलाशने के लिए सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। छानबीन के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाले। बच्चों के परिजनों, रिश्तेदारों और दूसरे जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया। सुरागरसी के दौरान उसावां के रहने वाले बालक ओम और शिव बदायूं रोडवेज बस स्टैंड पर मिल गए, जबकि दक्ष कुमार, चंद्रसेन, चंद्रशेखर, निखिल और निशित शाहजहांपुर रोडवेज पर मिले।
बच्चे बोले-यहां नहीं लगता हमारा मन, त्योहार पर नहीं जा पाते घर
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि गुरुकुल में उनका मन नहीं लगता। त्योहार पर घर नहीं जा पाते हैं। होली पर भी नहीं जा पाए थे। उन्होंने इससे पहले भी गुरुकुल से भागने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। इस बार मौका मिला तो वे अपने-अपने घर जाने को चुपाचाप निकल गए। बच्चों को तलाशने वाली टीमों में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय, बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह, सबइंस्पेक्टर कमलवीर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, वीरभद्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह, इम्तियाज, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल और सरोज शामिल रहे।