/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/rw6spxlocAfIk2fZb1xC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल बुधवार की शाम को अचानक कलेक्ट्रेट पहुंच गई तो वहां काम करने वाले बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले। कमिश्नर ने मौके पर अन्य खामिययां भी पकड़ी। उन्होनें कई बाबू के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आयोग से आने वाली शिकायतों के निस्तारण पर जोर
कमिशनर ने अपने औचक निरीक्षण में पटलों की कार्य व्यवस्था को बारीकी से देखा। निरिक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आयोग से आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी अधिक है। उसमे सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होनें शासन के पत्रों की पेंडेंसी शीघ्रता से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान उन्होनें संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि कर्मचारियों की सर्विस बुक तथा जीपीएफ पासबुक संभाल के रखी जाए। पटल सहायकों से कहा कि रजिस्टरों को निरंतर अपडेट किया जाए।
इसे भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी: अर्बन हॉट को चलाने के लिए तेज होगी एजेंसी की तलाश, कमिश्नर की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
पुराने प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों को पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के साथ ही जितने भी निरीक्षण हुए हैं, उसे रजिस्टर में चढाकर उनकी अनुपालन आख्या भी अंकित की जाए। कमिश्नर ने कहा कि जो भी शासकीय पत्र एक साल से पेंडिंग होने की स्थिति में है। उनको अलग से रजिस्टर में चढ़ाया जाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि तो आगे से वह जब भी निरीक्षण करें संबंधित पटल सहायक किस पद पर हैऔर वह क्या कार्य देख रहा है। इसकी भी जानकारी ले।
उन्होंने असलाह रिन्यूवल का कार्य देख रहे पटल सहायक को निर्देश दिए कि शस्त्रों के रिन्यूवल की पेंडेंसी अधिक रहती है तो इसमें सुधार किया जाए। निरीक्षण में समय संबंधित एल.बी.सी. कम्प्यूटर पर गाने सुनते पाये गये। एल.आर.सी द्वारा पेंशन प्रकरण एवं रजिस्टर आदि पूर्ण किया जाना नहीं पाया गया। जिस कारण से आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो कर्मचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी( वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सहित समस्त कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित थे।