Advertisment

Bareilly News गुंडई: दुकानदार के रुपये देने को कहा तो युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला, एफआईआर

बरेली के संजयनगर मोहल्ले के दो दबंगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से वह घायल हो गया। युवक का कसूर केवल इतना था कि उसने दुकान से लिए सामान के रुपये देने को कह दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Sanjay Shrivastav
shopkeeper
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए योगी की पुलिस गुंडों को हॉफ एन्काउंटर के बाद जेल भेज रही है। मगर बरेली के संजयनगर मोहल्ला निवासी दो दबंगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। दुकानदार से लिए सामान के रुपये देने को कहने की मामूली सी बात पर दबंगों ने फाइनेंस कंपनी कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से फाइनेंस कर्मी घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही। इससे पीड़ित की जान को खतरा बना हुआ है।

बारादरी इलाके में सोमवार दोपहर हुई वारदात 

बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सम्राट अशोक नगर कॉलोनी निवासी दीपक यादव पुत्र सोनपाल यादव एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। दीपक यादव के मुताबिक सोमवार 14 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे पीलीभीत बाईपास रोड स्थित ग्लेन अस्पताल के सामने स्थित पराग पार्लर से वह कुछ सामान लेने गए थे। जहां संजयनगर निवासी रोहन ठाकुर और शिवम शर्मा पहले से मौजूद थे।

दुकान से लिए सामान के रुपये देने को कहने पर किया हमला

दीपक के मुताबिक रोहन ठाकुर और शिवम शर्मा ने पराग पार्लर दुकान से कुछ सामान लिया था, जिसके रुपये नहीं दे रहे थे। चूंकि दीपक दुकानदार को पहले से जानते थे, इसलिए उन्होंने कह दिया कि सामान लिया है तो रुपये दे दो। इतनी सी बात पर रोहन और शिवम भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। दीपक ने विरोध किया तो दोनों मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। चाकू दीपक की बाजू पर लगा, जिससे वह घायल हो गए।

बारादरी पुलिस ने दर्ज की नामजद रिपोर्ट, गिरफ्तारी नहीं कर रही

मारपीट होती देख आसपास के अन्य लोग इकट्ठे होने लगे। तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद दीपक ने थाने जाकर तहरीर दे दी। पुलिस ने आरोपी रोहन ठाकुर और शिवम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मगर मंगलवार शाम तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। दीपक का कहना है कि रोहन ठाकुर और शिवम कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। इससे उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं। 

Advertisment
bareilly crime bareilly news
Advertisment
Advertisment