/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/eVMwfRcOpFCehprSXBnr.jpg)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के सचिव बने उमाशंकर कहांर, शाहजहांपुर के ओम प्रकाश मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बनाए गए हैँ। देर रात हाई कोर्ट इलाहाबाद के जनरल रजिस्टर सुरेंद्र कुमार ने यह नियुक्ति की है।
सचिव अजय कुमार शाही का तबादला आजमगढ़
देर रात हाई कोर्ट इलाहाबाद के जनरल रजिस्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नियुक्त किए गए जिसमें बरेली जनपद में विशेष पास्को एक्ट/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 3 उमाशंकर कहांर को बरेली जिला विधिक सेवाप्राधिकरण में सचिव नियुक्त किया गया है इससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार शाही का तबादला आजमगढ़ हो गया था तभी से यह पत्र रिक्त चल रहा था
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us