/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/sdse-2025-07-27-09-27-16.jpg)
पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों के रोजगार और शिक्षा को खत्म करने का काम बीजेपी कर रही है। जहां पर पीडीए के लोग हैं, वहां के स्कूल बंद किए जा रहे हैं। यह बातें बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव ने शनिवार को आईएमए हाल में आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ के स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
आरक्षण दिवस हक और बराबरी की लड़ाई का प्रतीक
सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि आरक्षण सामाजिक न्याय का सिद्धांत है। जिसे डॉ. आंबेडकर ने दिया है। संविधान को कमजोर करने की कोई भी कोशिश न करे। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि आरक्षण दिवस हक और बराबरी की लड़ाई का प्रतीक है। संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों को समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि संविधान केवल एक किताब नहीं, बल्कि वंचित समाज की ताकत है। आज जब आरक्षण पर हमले हो रहे हैं, तब समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से इसकी रक्षा में खड़ी है। पूर्व विधायक आरके शर्मा ने कहा कि जो लोग आरक्षण और संविधान को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं, वे भारत की आत्मा को चुनौती दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी उनका लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।
पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि आरक्षण के अधिकारों पर कोई आंच नहीं आने देंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। कार्यक्रम में सपा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र यादव चौधरी, मनोहर पटेल, सुरेंद्र सोनकर, समर्थ मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।