/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/pollution-2025-07-13-09-06-15.jpg)
पर्यावरण को हरा भरा बनाकर वायु गुणवत्ता सुधार की कवायद रंग लाने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने के मूल्यांकन में बरेली को कार्ययोजना को लागू करने में सौ अंक मिले हैं। जनवरी से जून तक हुए सर्वे के अनुसार देश में चौथे और प्रदेश में दूसरे पायदान पर है। इस दौरान एक्यूआई दो सौ के नीचे यानी नियंत्रित रहा। जबकि बीते वर्षों में बरेली की हवा में प्रदूषण के कण घुले थे।
पीएम 10 वर्ष 2023-24 में 123, 2024-25 में 99 जीएम दर्ज हुआ
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार पीएम 10 वर्ष 2023-24 में 123, 2024-25 में 99 जीएम दर्ज हुआ। एक्यूआई 2023-24 में 355 दिन ज्यादा था जबकि 2024-25 में 60 दिन ही ज्यादा रहा। वहीं।पांच वर्ष पूर्व 2019-20 की तुलना में 2024-25 में पीएम 10 की स्थिति में 55 फीसदी सुधरी है।
मेयर उमेश गौतम के मुताबिक वायु प्रदूषण कम करने के लिए नगर निगम की ओर से कई अहम कार्य किए गए। मियावाकी तर्ज पर पौधरोपण, डिवाइडर पर पौधे लगाए। बेहद पुराने पेड़ों को संरक्षित किया गया। सड़कों की धूल की सफाई और कचरे का उचित निस्तारण हुआ। सड़क किनारे रेता बजरी वालों को हिदायत देकर सुधार कराया गया। कहा कि आगे भी शुद्ध हवा में शहरवासी सांस ले सकें इसके लिए जरूरी कार्य किए जाएंगे।