Advertisment

99 रनों की बड़ी जीत के साथ कौनसी टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश, जानिए यंग भारत पर

मण्डल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं0-04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत चैथे दिवस में 02 मुकाबले खेले गए।

author-image
Sudhakar Shukla
semi-finals
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। मण्डल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं0-04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत चैथे दिवस में 02 मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले मैच में आर.पी.एफ. की टीम ने ट्रैनसेट की टीम को 99 रनों से पराजित किया।

ट्रेनसेट की गेंदबाजी फ्लॉप, आरपीएफ ने 15 ओवर में ठोके 210 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.पी.एफ. की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 03 विकेट खोकर 210 रन बनाये, जिसमे गोपाल भंडारी ने ताबड़तोड़ 33 गेंदों पर 6 छक्कों व 7 चोकों की मदद से 81 रन, केदारमल यादव ने 47 रन व संदीप भारती ने 37 रनों का योगदान दिया। ट्रैनसेट टीम की तरफ से राजू राजपूत ने 02 तथा बितोष ने 01 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रैनसेट की टीम 15 ओवर में 07 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी जिसमें अशोक कुमार ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। आर.पी.एफ. टीम की तरफ से केदारमल यादव व वीरेंद्र यादव ने 02-02 विकेट, दिपेन्द्र व सर्वर मीणा ने 01-01 विकेट लिया। मैच का ’’मैन ऑफ द मैच’’ आर.पी.एफ. के गोपाल भंडारी रहे।

semi-finals

इलेक्ट्रिकल टीम की शानदार जीत, स्टोर विभाग को 40 रनों से हराया

दूसरा मैच इलेक्ट्रिकल व स्टोर विभाग के मध्य खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिकल ने स्टोर की टीम को 40 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रिकल की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 02 विकेट खोकर 166 रन बनाए, जिसमें सौरभ ने 42 गेंदों पर नाबाद 69 रन, मुकुल शुक्ला ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाये। स्टोर की तरफ से शाहरुख रजा खान व नईम ने 01-01 खिलाडी को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टोर की टीम कप्तान रामभरोसे के शानदार अर्धशतक 50 रन व अमर सिंह मीणा के 34 रनों के बावजूद इलेक्ट्रिकल की कसी हुई गेन्दबाजी के आगे 15 ओवरों में 06 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। इलेक्ट्रिकल विभाग की तरफ से कृष्णमोहन ने 03 व अभय सिंह ने 02 विकेट लिये। मैच का ’’मैन ऑफ द मैच’’ इलेक्ट्रिकल के सौरभ रहे।

मंडल क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

Advertisment

इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री राजकुमार, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर श्री मनीष वर्मा, सहायक विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री ओमकार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग व खेल प्रेमी उपस्थित थे। टूर्नामेंट रेफरी माजिद हसन खान ने बताया कि अगला क्रिकेट मैच मंडल के कार्मिक एवं लेखा विभागों के बीच 21 मार्च, 2025 को प्रातः 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment