Advertisment

मतदाता पुनरीक्षण में किससे मांगा सहयोग...जानिये खबर में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण होना है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति के लिए सूची मांगी।

author-image
Sudhakar Shukla
pancd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण होना है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति के लिए सूची मांगी। नियमानुसार वोटर लिस्ट संशोधित करने के लिए सहयोग की अपील की।


बताया कि जिले की नौ विधानसभा क्षेत्र में 1,931 मतदान केंद्र, 3,499 मतदेय स्थल, 33,96,331 मतदाता (18,14,502 पुरुष, 15,81,736 महिला, 93 किन्नर) हैं। बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की नियुक्ति हो गई है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति वोटर लिस्ट में शामिल हों, नाम, पता, आयु अन्य की खामियां दूर करने के लिए वृहद पुनरीक्षण मुहिम शुरू हुई है। इसलिए बूथ लेवल एजेंट्स बनाए जाएंगे। क्रमवार किन फार्म के जरिए किन कार्यों को किया जाएगा, इसकी जानकारी दी। किसी समस्या पर 15 दिन में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जिसका निराकरण होगा। 


जिलाधिकारी ने बताया कि एक बूथ लेवल एजेंट को दो पोलिंग बूथ पर तैनात किया जा सकता है, लेकिन मतदान केंद्र एक होना चाहिए। जो एक बार में दस फार्म जमा करा सकेंगे या ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कहा कि बीएलओ की सूची ऑनलाइन है, उसे कोई भी देख सकता है। 

बीएलओ, बीएलए समेत प्रतिनिधियों के नंबर पास रखें


जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम वेयर हाउस के मासिक निरीक्षण में मौजूद रहने को कहा। सभी आरओ, ईएआरओ को  प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर पास रखने और समन्वय बनाने का सुझाव दिया। यहां एडीएम (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, एडीएम (वित्त/ राजस्व) संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, ईआरओ, एईआरओ समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment