Advertisment

उत्तराखंड की मंत्री के सात रिश्तेदारों पर क्यों लगाया गया गैंगस्टर

जोगी नवादा में अधिवक्ता रीना सिंह के पति लखन राठौर और उनके दो देवरों पर जानलेवा हमले के सात माह पुराने मामले में बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
gand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

जोगी नवादा में अधिवक्ता रीना सिंह के पति लखन राठौर और उनके दो देवरों पर जानलेवा हमले के सात माह पुराने मामले में बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय की तहरीर के आधार पर की गई है। पुलिस ने जोगी नवादा निवासी सौरभ राठौर को गैंग का सरगना घोषित किया है। आरोपी उत्तराखंड की एक कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार हैं।

बारादरी थानाध्यक्ष के अनुसार, आठ दिसंबर 2024 की शाम जोगी नवादा में लखन राठौर और उनके दो भाइयों पर हत्या की नीयत से 10-12 असलहों से फायरिंग की गई थी। इस संबंध में बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ में सौरभ राठौर, शिवम राठौर, अभिषेक और लालू पटेल को गिरफ्तार किया था। इन्हीं आरोपियों ने 23 जनवरी 2023 को भी रीना सिंह, उनके पति और देवरों पर फायरिंग की थी। 

बताया कि सौरभ राठौर को सरगना घोषित करते हुए जोगी नवादा निवासी शिवम राठौर, आकाश राठौर, टिंकू राठौर, विशाल राठौर, संतोष साहू और गुलड़िया निवासी लालू पटेल उर्फ शिवराज पर गैगस्टर की कार्रवाई की गई है। रजत राठौर, हिमालय राठौर, अमित राठौर, अभिषेक और गोपाल मिश्रा के खिलाफ भी जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment


लालू के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सरगना सौरभ पर हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 14 आपराधिक मुकदमे सौरभ के गुर्गे लालू पर दर्ज हैं। टिंकू पर पांच और संतोष पर चार मुकदमे दर्ज हैं। शिवम, विशाल और आकाश के खिलाफ दो-दो मुकदमे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जाएगी। इन सभी की गतिविधियों की नियमित निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खुलवाई जाएगी। - , 

Advertisment
Advertisment