/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/05-2025-07-06-08-42-43.jpg)
पिता व सौतेले भाई की हत्या करने के आरोपी मकसूद खां को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसकी पत्नी को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है।
थाना क्षेत्र के नांद अलगनी गांव निवासी नन्हे खां (61) और उनके बड़े बेटे मिसिरयार खां (33) मंगलवार को दोपहर के समय अपने घर से फरीदपुर जा रहे थे। रास्ते में मकसूद ने पिता नन्हे खां और सौतेले भाई मिसिरयार खां की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। बुधवार सुबह मिसिरयार खां की पत्नी रुखसार ने मकसूद व उसकी पत्नी नूरबानो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरार चल रहे मकसूद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जमीन व ऋण के रुपये के बंटवारे के विवाद में की थी हत्या
पूछताछ में मकसूद ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के नौगावां गांव से करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी। पिता ने शादी के तत्काल बाद उसे अलग कर दिया। वह लगातार अपने पिता से तीन हिस्सों में जमीन बांटने की जिद करता था। पिता हर बार मना कर देते। कई बार कहने पर पिता ने 21 में से पांच बीघा जमीन उसे दी। ऋण में से भी पिता ने उसे एक भी रुपया नहीं दिया। घटना से एक दिन पहले पिता ने कहा था कि वह पूरी जमीन बड़े बेटे के नाम कर देगा। घटना वाले दिन भी जमीन मिसिरयार खां के नाम कराने की बात कहकर निकले थे। इसी को लेकर उसने गुस्से में घटना को अंजाम दे दिया।