/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/bUL819TAg9dcDmZJufvk.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पति राज को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी पत्नी सिमरने को बरेली की बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया। अब सिमरन अपने किए पर बेहद पछता रही है।
सिपाही भाई का नाम लेकर पति को धमकाती थी सिमरन
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मुंशीनगर आकांक्षा इनक्लेब मसाले वाली गली में रहने वाले राज आर्य की शादी करीब एक साल पहले अप्रैल 2024 में सिमरन पुत्री मुकेश निवासी रेती रोड थाना सदर कोतवाली शाहजहांपुर के साथ हुई थी। सिमरन का भाई पुलिस में सिपाही है, जो बरेली में तैनात है। भाई अमन आर्य का आरोप है कि सिमरन और उसके मायके वाले शादी के बाद से ही राज आर्य परेशान करते थे। सिपाही भाई का नाम लेकर सिमरन बात-बात पर राज को धमकाती थी।
पति को इंस्टाग्राम पर दी थी जेल भिजवाने की धमकी
सिमरन ने अपने इन्स्ग्राम पर राज को जेल भिजवाने की धमकी भरी पोस्ट की थी। जिससे दुखी होकर राज आर्य ने 9 अप्रैल 2025 को आहत और मजबूर होकर अपने घर के पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजनों ने सिमरन और उसके मायके वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी।
बारादरी पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
बारादरी पुलिस को शुक्रवार सुबह पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने आरोपी पत्नी सिमरन के सौ फुटा रोड पर सरकारी उद्यान के पास मौजूद होने की सूचना मिली। बारादरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी महिला सिमरन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे बारादरी थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस को अब अन्य आरोपियों की तलाश है।