/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/vuENpouwj2Z35w1OD1Q8.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली शहर की मुंशीनगर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। सीओ सिटी तृतीय अजयपाल ने बताया कि पुलिस की शुरूआती छानबीन में पता चला है कि गृहक्लेश के चलते युवक ने आत्महत्या की है। घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।
इज्जतनगर इलाके का मामला, एक साल पहले हुई थी युवक की शादी
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मुंशीनगर आकांक्षा इनक्लेव मसाले वाली गली में रहने वाले अमन आर्य ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राज आर्य की शादी एक साल पहले अप्रैल 2024 में शाहजहांपुर की एक युवती के साथ हुई थी। युवती का भाई पुलिस में सिपाही है, जो बरेली में तैनात है। शादी के बाद से ही राज के प्रति उसकी पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं रहा। इससे आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था।
बात-बात पर जेल भिजवाने की धमकी देती थी पत्नी
राज की पत्नी आए दिन अपने मायके वालों को बुला लिया करती थी। बात-बात पर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। उसने इंस्टाग्राम पर पति के खिलाफ केस दर्ज कराकर उसे जेल भिजवाने का स्टेटस भी लगाया था। इसी से मानसिक तनाव में आकर राज ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने उसका शव लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया।
इंस्टाग्राम स्टेटस की जांच कर रही पुलिस
अमन की सूचना पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने घटना के संबंध में परिवार और आसपास के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस राज की पत्नी द्वारा भेजे गए इंस्टाग्राम स्टेटस को लेकर छानबीन कर रही है।