Advertisment

मई से जुलाई तक तीन समर स्पेशल ट्रेनों का करेगा संचालन

भीषण गर्मी और यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए तीन समर स्पेशल ट्रेनों का संचलान किया जाएगा। यह ट्रेन ऋषिकेष, गोरखपुर, नई दिल्ली व रक्सौल के मध्य चलाई जाएगी। यह ट्रेनें मई से जुलाई तक चलेगीं और इनका बरेली जंक्शन भी ठहराव दिया गया है।

author-image
Sudhakar Shukla
train166
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

भीषण गर्मी और यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए तीन समर स्पेशल ट्रेनों का संचलान किया जाएगा। यह ट्रेन ऋषिकेष, गोरखपुर, नई दिल्ली व रक्सौल के मध्य चलाई जाएगी। यह ट्रेनें मई से जुलाई तक चलेगीं और इनका बरेली जंक्शन भी ठहराव दिया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इन ट्रेनों का आठ मई से 13 जुलाई तक संचालन होगा।   
  मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी होने वाली सूची में ऋषिकेश से गोरखपुर के बीच चलने वाली 04304/03 आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 10-10 फेरों के लिए चलेगी। ऋषिकेश से 10 मई से 12 जुलाई तक संचालित होने वाली समर स्पेशल दोपहर 3:20 पर रवाना होकर जंक्शन पर रात 8:46 पर पहुंचकर रवाना होकर सुबह 6:20 पर गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह 11 मई से 13 जुलाई तक वापसी में गोरखपुर से सुबह नौ बजे चलकर जंक्शन पर शाम 7:12 बजे पहुंच कर 7:14 पर रवाना होकर रात 12:55 पर ऋषिकेश पहुंचेगी।

त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस आठ मई से 10 जुलाई तक

दिल्ली से रक्सौल जाने वाली 04026 त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस आठ मई से 10 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन रात 11:05 बजे रवाना होकर भोर में चार बजे जंक्शन पहुंचेगी और 4:02 पर रवाना होकर अगली रात सात बजे रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में रक्सौल से वापसी 04025 नौ मई से 11 जुलाई तक चलाई जाएगी। रक्सौल से यह ट्रेन रात 10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।  वहीं 12:32 पर रवाना होकर शाम को 5:45 पर दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। 

नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलने वाली आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 04022/21 नौ मई से 12 जुलाई तक चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होकर शाम 7:20 पर जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद 7:22 पर रवाना होकर सुबह पांच बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं गोरखपुर से सुबह सात बजे ट्रेन रवाना होकर 5:33 पर जंक्शन पहुंचेगी और 5:35 पर रवाना होकर रात 11:10 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment