Advertisment

Bareilly News: झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत, आरोपी झोलाछाप फरार

जनपद बरेली के मीरगंज इलाके में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हो गई। इसका पता लगने पर आरोपी झोलाछाप अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। इससे गुस्साए मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोपी झोलाछाप के खिलाफ मीरगंज थाने में तहरीर दी है।

author-image
Sanjay Shrivastav
झोलाछाप
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बोली, वाईबीएन संवाददाता

जनपद बरेली के मीरगंज इलाके में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हो गई। इसका पता लगने पर आरोपी झोलाछाप अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। इससे गुस्साए मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोपी झोलाछाप के खिलाफ मीरगंज थाने में तहरीर दी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मीरगंज इलाके का मामला, गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

बरेली के थाना मीरगंज इलाके के गांव बहोली निवासी श्यामवीर ने बताया उनकी पत्नी 45 वर्षीय सुनीता को बुखार आया था। शुक्रवार को सुनीता गांव में ही झोलाछाप के पास लेने गई। जहां झोलाछाप ने उसे इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के 15 मिनट बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही उसकी मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। 

महिला की मौत के बाद झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर फरार

सुनीता की मौत का पता लगने पर परिवार वाले रोते बिलखते झोलाछाप की क्लीनिक पर जा पहुंचे। मगर तब तक झोलाछाप मौके से फरार हो चुका था। इससे गुस्साए परिवार वाले काफी देर तक हंगामा करते रहे। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद परिजनों ने थाना मीरगंज जाकर झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी की लाश देख बेसुध हुआ पति 

मृतका के पति श्यामवीर का कहना है कि सुनीता को केवल बुखार आया था। वह पैदल चलकर दवा लेने गई थी। मगर झोलाछाप ने गलज इंजेक्शन लगाकर उसकी जान ले ली। पत्नी की मौत का पता लगने पर श्यामवीर बेसुध होकर गिर गए। सुनीता के घर में पति के अलावा तीन बच्चे हैं। 

Advertisment
Advertisment