/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/FjuSNUcLPctWyfcDR33x.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के गांव तराखास में दहेज की मांग और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मां की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले
थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव करनपुर कला निवासी सुशीला ने बताया कि उसने अपनी बेटी अंगूरी की शादी 7 जून 2022 को तराखास निवासी नेतराम के बेटे भूपेन्द्र से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की थी। शादी में लगभग तीन लाख रुपये खर्च कर उपहार दिए, लेकिन ससुराल पक्ष बाइक और 50 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगा। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो अंगूरी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मायके वालों ने कई बार की समझाने की कोशिश
प्रार्थिनी सुशीला, उसके पति ओमप्रकाश और बेटी रेखा ने कई बार तराखास जाकर ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, परंतु भूपेन्द्र, सुखदा (फुफुआ सास), चन्दन (फुफेरा जेठ), वेदराम (चचिया ससुर), पूजा (चचिया सास) और राजवती (फुफुआ सास) ने दहेज कम लाने का ताना देकर अपमानित किया और धमकाया। एक साल के अंदर दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाते रहे।
प्रताड़ना से तंगआकर उठाया आत्मघाती कदम
ससुराल वालों की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर दो जून की सुबह अंगूरी ने अपने डेढ़ साल के बेटे अजय के साथ पचौमी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी सुबह करीब 5 बजे परिजनों को मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की मां की तहरीर पर थाना फरीदपुर में पति भूपेन्द्र समेत छह ससुरालियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 304B, 34 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।