Advertisment

महिला सशक्तीकरण : क्या हुआ, जब डिंपल और तूबा खान कुछ देर के लिए बन गईं सीडीओ ....जानिए

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सीडीओ देवयानी ने सर्वोदय इंटर कॉलेज भमोरा की दो प्रतिभाशाली छात्रााओं डिंपल मौर्य और तूबा खान को कुछ देर के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी

author-image
Sudhakar Shukla
जब, स्कूल की एक छात्रा कुछ देर के लिए बन गई सीडीओ

जब, स्कूल की एक छात्रा कुछ देर के लिए बन गई सीडीओ

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

 बेटियों को सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए आज विकास भवन में मिशन शक्ति ( फेज 05) अभियान के अंतर्गत दो मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई। सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज भमोरा में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा डिम्पल मौर्य और तूबा खान को सीडीओ देवयानी ने कुछ देर के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी। 

 मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर डिंपल मौर्य ने कहा कि आज वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। दोनों छात्राओं ने मुख्य विकास अधिकारी के दायित्वों को बारीकी से समझा। उसके बाद दोनों छात्राओं ने मुख्य विकास अधिकारी देवयानी से आगे की पढ़ाई के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। छात्राओं से बात करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक दिन के लिए सांकेतिक अधिकारी बनाने का मकसद छात्राओं को प्रशासनिक विभागों के बारे में जानकारी  मुहैया कराने के साथ उनके मन में भी इस भावना को जगाना है कि भविष्य में वह सशक्त बनकर जनता की सेवा कर सकती है। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियों पर भी ध्यान देने की बात कही । मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों छात्राओं को विकास विभाग के अंतर्गत आने विभागों और  विकास कार्यों के बारे में भी बताया।  इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी ने भी सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज,भमोरा की ग्यारहवीं की छात्रा कोमल और भरत जी सरस्वती इंटर कालेज,आंवला की ग्यारहवीं की छात्रा प्रशंसा पाराशरी को भी सांकेतिक रूप से एक दिन को जिला विकास अधिकारी की कुर्सी सौंपी और छात्राओं को जिला विकास अधिकारी के अंतर्गत आने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।

Advertisment
Advertisment