/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/tv888F1MypFLrpxJUPBJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। तस्करी का धंधा करने वालों में महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। फरीदपुर पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किले 492 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है।
फरीदपुर थाना पुलिस को गौसगंज पुलिया के पास अफीम की तस्करी करने वाला गैंग मौजूद होने का पता चला। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वालों में मोहम्मद सरताज, गौस मोहम्मद और महिला तस्कर नसरीन हैं। गैंग का एक सदस्य प्यार मोहम्मद मौके से फरार हो गया।
झारखंड से लेकर आते थे अफीम, इलाके में करते थे सप्लाई
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया के वे झारखंड से अफीम खरीदकर लाते और बरेली समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। फरार हुए आरोपी प्यार मोहम्मद की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
तस्करी गैंग का खुलासा करने और गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, एसआई सौरभ सिंह, लोकेश तोमर, महिला एसआई मानसी हुड्डा आदि शामिल रहे। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।