/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/DQVg9AAKz36nzvHlVe0O.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पहलगाम के बायंसरन पर्यटक स्थल पर हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या के विरोध में आज बरेली के एक महिला योगा ग्रुप ने सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। महिलाओं ने भारत सरकार से आतंकवादियों को ढूंढकर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की।
बरेली योगा ग्रुप की सदस्याओं का आतंकवाद के खिलाफ पैदल मार्च
बरेली योगा ग्रुप की सदस्याओं ने जिला पंचायत से सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर तक एक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान महिलाओं ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से इस हत्याकांड का बदला लेने की पुरजोर मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। हनुमान मंदिर पहुंचकर सभी महिलाओं ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
आतंकियों के खिलाफ इस पैदल मार्च का नेतृत्व किरन कटारिया और नीरू रस्तोगी ने किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से शामिल महिलाओं में किरन कटारिया, नीरू रस्तोगी, आशा कपूर, मीनू टंडन, दिव्या खट्टर, अनीता रस्तोगी, कंचन रस्तोगी, मीना रावत, रजनी वार्ष्णेय, माधुरी ठाकुर, सुनीता खंडेलवाल, रेनू कश्यप, अंजलि शर्मा, राधा गुप्ता और अन्नू रस्तोगी रहीं। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।