Advertisment

भगवान कृष्ण जन्म अष्टमी पर न होगी चंदा वसूली... न ही फूहड़पन...योगी सरकार ने लगाई रोक

हर साल भादों में मनाई जाने वाली भगवान श्री कृष्ण की जन्म अष्टमी पर इस बार फूहड़पन और चंदा वसूली पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है। इस बारे में डीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण का आदेश

उत्तर प्रदेश के डीजीपी का आदेश

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन संवाददाता 

बरेली। प्रत्येक वर्ष भादो की अष्टमी को मनाए जाने वाली भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर इस बार किसी भी तरह का फूहड़पन, अश्लील डांस या हुडदंग नहीं होगा। भगवान कृष्ण का अवतरण दिवस इस बार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। खासतौर से पुलिस लाइन में कृष्ण जन्म अष्टमी पर होने वाले समारोह के लिए भी किसी तरह की चंदा वसूली नहीं होगी। भगवान श्री कृष्ण का अवतरण दिवस सादगी, शुचिता और शांति से मनाया जाएगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बरेली समेत प्रत्येक जिले के एसएसपी को आदेश जारी कर दिए हैं। 

भगवान कृष्ण का अवतरण आज से 5500 सौ साल से ज्यादा समय पहले भादों की अष्टमी को मथुरा के राजा कंस के कारागार में हुआ था। उनके पिता बसुदेव देवकी को कंस ने अपने कारागार में डाल दिया था। तबसे प्रत्येक वर्ष भादो की अष्टमी को उनका अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले वर्षों में अक्सर यह देखा गया है कि भगवान कृष्ण के जन्म के समय पूजा अर्चना के बाद कई बार सार्वजनिक समारोहों में असामाजिक तत्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर फूहड़पन और चंदा वसूली से लेकर तमाम तरह के अश्लील डांस आदि करके माहौल खराब करने से नहीं चूकते। इसको रोकने के लिए इस बार योगी सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। 

पुलिस लाइन में सादगी से मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी 

Advertisment

भादों में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पर फूहड़पन और चंदा वसूली समेत अन्य गैर जरूरी कृत्यों को रोकने के लिए योगी सरकार ने खास कदम उठाए हैं। योगी सरकार की तरफ से यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बरेली समेत पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भगवान कृष्ण की जन्माष्न्ष्मी को सादगी, शुचिता और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। खास तौर से पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले समारोह के लिए किसी भी तरह की चंदा वसूली न हो। यहां तक कि पुलिस कर्मियों से भी जन्म अष्टमी के नाम पर किसी तरह का चंदा न लिया जाए। डीजीपी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर संबंधित जोन के एडीजी, आईजी और एसएसपी पहले से ही यह सुनिश्चित कर लें कि इस तरह के धार्मिक त्यौहार पर किसी भी तरह का अश्लील डांस या हुडदंग न हो। न ही कृष्ण जन्माष्टमी के नाम पर किसी तरह से माहौल खराब होने पाए। 

Advertisment
Advertisment