/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/01kUUCnCdJqOdCYMuMiW.jpeg)
योगी सरकार ने पहले एक जनपद-एक उत्पाद योजना शुरू की थी। मगर, उसमें संशोधन कर दिया गया है। एक जनपद-एक उत्पाद की जगह एक जनपद-तीन उत्पाद योजना लागू होगी। बरेली मंडल के चारो जिलों बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं से एक जनपद-तीन उत्पाद के तहत नए प्रस्ताव मांगे गए हैं, ताकि इनके एमओयू साइन कराकर नई इकाइयां स्थापित की जा सकें।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने दी। उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बरेली सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि योगी सरकार प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर है। एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जीएम डीआईसी से उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बरेली मंडल को 7800 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य की कम से कम 35 प्रतिशत स्वीकृति इसी साल जून में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। लघु उद्योग मंत्री ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में पहले ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद‘‘ की श्रेणी थी। मगर, अब उसे एक जनपद-तीन उत्पाद कर दिया गया है। इसको शामिल करते हुए उपायुक्त उद्योग अपने जनपदों में विशेष उद्योगों के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कहा कि अब एक जनपद- एक उत्पाद की जगह एक जनपद- तीन उत्पाद को प्रोत्साहन देने की योजना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक आस्थानों/मिनी औद्योगिक आस्थान में जो इकाई लंबे समय से बंद चल रही है या फिर चलने की स्थिति में नहीं हैं। उनको नोटिस जारी करते हुए निरस्त करें। उनकी जगह नए उद्यमियों को वह आवंटित की जाए।
इसी साल सितंबर में होगी इंडस्ट्रियल मीट
लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार इसी साल सितम्बर 2025 में इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन करेगी। बरेली मंडल में जो भी नये निवेशक हैं। उनसे एमओयू साइन कराएं। जो निवेशक पाइप लाइन में हैं, उनकी समस्याएं चिन्हित करते हुए सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क करके उनका तत्काल निस्तारण कराया जाये। उपायुक्त उद्योग एमओयू रेडी परियोजनाओं को तत्काल वाणिज्यिक उत्पादन के लिए तैयार कराकर उनकी प्रगति की नियमित समीक्षा करते रहें। बैठक मे उपायुक्त उद्योग बरेली विकास यादव, उपायुक्त उद्योग पीलीभीत संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर अनुराग यादव, उपायुक्त उद्योग बदायूं अशोक कुमार उपाध्याय मौजूद थे।