/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/wxQJtxh4kE6LV6z7NXEM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
अगर आप सिविल सर्विसेज, जेईई, नीट, एमडीए, सीडीएस,एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। आपके पास आर्थिक दिक्कत है तो योगी सरकार आपको मुफ्त में ऑनलाइन तैयारी कराएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रतिभाशाली प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आठ अप्रैल से सात मई तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विकास भवन में कमरा नंबर पांच या राजकीय इंटर कॉलेज बरेली से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।
समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन के अलावा अभयर्थी चाहे तो अभयुदय डॉट वन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म पूर्णरुप से भरकर उसमें शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्व प्रमाणित प्रतियां संलग्न करके सात मई 2025 तक जमा किया जा सकता है। अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेईई और नीट के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम इंटर में विज्ञान विषय में अध्यनरत, यूपीएससी या यूपी पीसीएस की परीक्षा में प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होगी। स्नातक में तीसरे वर्ष के छात्र-छात्राएं भी आवेदन के पात्र होंगे।
एसएससी और एनडीए परीक्षा के लिए 12वीं के छात्र-छात्राएं करें आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी का कहना है कि एसएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए 12 वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राएं या उत्तीर्ण स्टूडेंट्स भी आवेदन के पात्र हैं। एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं में अध्ययनरत या उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पात्र अभ्यर्थियों को शासनादेश की मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर चयनित किया जाएगा। चयनित अभ्यिर्थयों केा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञों के पैनल से युक्त स्मार्ट क्लास में हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से कराई जाएगी। दोनों भाषाओं में विषय विशेषज्ञों की पुस्तकें लाइब्रेरी से निशुल्क मिलेंगी।