Advertisment

काशीपुर के युवा उद्यमी नीरज ने गौशाला और उत्पादों के स्टार्टअप पर दिया व्याख्यान

श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 का शुभारंभ गुरुवार, 27 मार्च 2025 को हुआ।

author-image
Sudhakar Shukla
Hackathon 3.0
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 का शुभारंभ गुरुवार, 27 मार्च 2025 को हुआ। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने फीता काटकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के कौशल विकास, सीखने और अपडेट रहने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने छात्रों को जीत-हार की चिंता छोड़कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के महत्व को भी समझाया।

Hackathon 3.0.

देशभर से 43 टीमों के 157 प्रतिभागी हुए शामिल

Advertisment

एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल एवं हैकाथॉन 3.0 के इवेंट डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर गुप्ता ने बताया कि इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल और टेक एज सेल के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना से 43 टीमों के 157 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मध्य प्रदेश और तमिलनाडु – 15-15 प्रतिभागी (4-4 टीमें)

तेलंगाना – 6 प्रतिभागी (2 टीमें)

Advertisment

उत्तर प्रदेश – 35 प्रतिभागी (10 टीमें)

सभी प्रतिभागी "सुरक्षित दुनिया के लिए स्मार्ट समाधान" थीम पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर प्रोटोटाइप और मॉडल तैयार कर रहे हैं। यह नवाचार आधारित प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। जिसके बाद 29 मार्च को प्रतिभागी अपने समाधान को शिक्षाविदों और नवप्रवर्तकों के निर्णायक पैनल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। विजेता टीम को एक लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Hackathon 3.0.

Advertisment

युवा उद्यमी नीरज चौधरी ने साझा किए स्टार्टअप अनुभव

उद्घाटन सत्र से पहले बंसी गौ धाम, काशीपुर के संस्थापक व युवा उद्यमी नीरज चौधरी ने अपने स्टार्टअप अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि गौशाला स्थापित कर कैसे उन्होंने दूध और गोबर से विभिन्न उत्पाद तैयार किए और इन उत्पादों को बाजार में उतारा। उन्होंने अपने बनाए उत्पादों का प्रदर्शन भी किया और प्रतिभागियों को इंटरप्रिन्योरशिप पर व्याख्यान दिया।

समारोह में मौजूद गणमान्य अतिथि

इस मौके पर ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटीआर के डीन डॉ. शैलेश सक्सेना, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, वाइस प्रिंसिपल डॉ. शैलेंद्र देवा, टीडीपी सेल के डायरेक्टर डॉ. अनुज कुमार, डॉ. एलएस मौर्य, हैकाथॉन 3.0 के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सत्य देव, इंजीनियर स्मिता दिनकर, इंजीनियर अश्विनी चौहान, इंजीनियर निपुन पांडेय, सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ उपस्थित रहे।

29 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला

प्रतिभागियों के तीन दिन की मेहनत के बाद, 29 मार्च को निर्णायक पैनल के समक्ष फाइनल प्रेजेंटेशन होगा। इस दौरान विजेता टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हैकाथॉन 3.0 के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को तकनीकी नवाचार में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है।

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment