/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/uyh0dguTJnuc0SKRb1gI.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा "माय भारत" के बैनर तले प्रायोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
"एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता
युवा संसद के अंतर्गत "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों के 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेताओं का चयन किया गया, जो उत्तर प्रदेश विधानसभा में होने वाले युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. के.पी. सिंह और विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथि डॉ. माहे आलम (उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र), डॉ. नीरज पाठक (रजिस्ट्रार, सोसाइटी चिट फंड, बरेली), डॉ. पी.बी. सिंह, डॉ. तूलिका सक्सेना।
युवा संसद का उद्देश्य और कुलपति का संबोधन
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह ने बताया कि यहां से चयनित प्रतिभागियों को पहले राज्य की विधानसभा और फिर संसद में भाषण देने का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में लोकतंत्र की परंपराओं, आदर्शों और मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए "एक देश, एक चुनाव" की आवश्यकता को रेखांकित किया।