Advertisment

अमित शाह का बिहार में प्रहार: ‘14 नवंबर को लालू-राहुल का सूपड़ा साफ’, सीतामढ़ी से मधुबनी तक NDA का शंखनाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी और मधुबनी में NDA की जीत का दावा किया। कहा- 14 नवंबर तक लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Assembly Election Amit Shah

Bihar Election: सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में जनसभाएं कर विपक्ष पर तीखे हमले बोले। सीतामढ़ी के बेलसंड और रीगा में विशाल जनसमूह को संबोधित करने के बाद शाह मधुबनी जिले के खुटौना पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को दोपहर एक बजे तक ‘लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा’।

अमित शाह ने मंच से कहा कि बिहार की जनता अब महागठबंधन की कथनी और करनी का फर्क समझ चुकी है। उन्होंने महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताते हुए कहा कि उसमें न नेता है, न नीति। उन्होंने कहा कि किसी को पता नहीं कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है। जबकि NDA की पांचों पार्टियां पांडवों की तरह एकजुट होकर 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही हैं।

सीतामढ़ी की सभा में शाह ने महिलाओं को लेकर अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि NDA सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने RJD सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं की तरक्की से परेशानी है।  शाह ने कहा कि किसी में दम नहीं जो महिलाओं को मिलने वाले पैसे रोक ले। आने वाले समय में यही योजना 2 लाख रुपये तक जाएगी।

गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने ‘छठी मइया’ का अपमान किया है। शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने मोदी जी का अपमान करते-करते छठी मइया का भी अपमान कर दिया है। बिहार की जनता उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।

Advertisment

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उनके शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही हुए। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल घोटाला और बाढ़ राहत घोटाला गिनाते हुए कहा कि छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभानअल्लाह। लालू-राबड़ी ने जो किया सो किया, राहुल गांधी ने भी करोड़ों के घोटाले कर दिए।

राम मंदिर और सीता मंदिर के मुद्दे पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि RJD और कांग्रेस ने हमेशा भगवान राम और माता सीता का अपमान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया और अब सीतामढ़ी में सीता माता का भव्य मंदिर निर्माण कराया जाएगा। “सीतामढ़ी से अयोध्या तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी ताकि भक्तों को यात्रा में सुविधा हो। 

अमित शाह की बिहार में ये रैलियां NDA के लिए चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही हैं। उनके भाषणों ने महागठबंधन पर सीधा प्रहार करते हुए भाजपा समर्थकों में नया जोश भरा है।

Advertisment

bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates 

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live Bihar election 2025 impact Bihar election 2025 analysis bihar election 2025
Advertisment
Advertisment