/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/mayawati-2025-08-31-21-01-33.jpeg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सबसे तेज चाल चल दी है। जहां महागठबंधन और एनडीए अब तक सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं, वहीं BSP ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। इस कदम से BSP न केवल बिहार में चुनावी रणक्षेत्र में उतरने वाली पहली पार्टी बन गई है, बल्कि उसने बाकी दलों पर दबाव भी बढ़ा दिया है।
BSP ने जिन तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें भभुआ, मोहनियां (सु) और रामगढ़ शामिल हैं। पार्टी ने भभुआ से लल्लू पटेल, मोहनियां (सु) से ओम प्रकाश दीवाना और रामगढ़ से सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव को प्रत्याशी बनाया है। इन तीनों उम्मीदवारों का चयन जातीय और सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति के तहत किया गया है।
भभुआ से प्रत्याशी लल्लू पटेल इलाके में सक्रिय जिला परिषद सदस्य हैं और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। मोहनियां से उम्मीदवार ओम प्रकाश दीवाना भोजपुरी संगीत जगत के लोकप्रिय गायक हैं, जिनकी स्थानीय स्तर पर अलग पहचान है। वहीं, रामगढ़ से सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव का राजनीतिक बैकग्राउंड मजबूत है, वे पूर्व आरजेडी विधायक अंबिका यादव के पुत्र हैं और पहले से ही क्षेत्र में परिचित चेहरा हैं।
दूसरी ओर बड़े दलों जैसे जदयू, भाजपा, राजद और कांग्रेस अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा ही कर रहे हैं। ऐसे में BSP ने पहले ही मैदान में उतरकर अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश की है।
BSP की यह रणनीति आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। समय से पहले उम्मीदवारों का नाम तय कर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रचार और चुनावी तैयारी के लिए पर्याप्त समय दे दिया है।
bihar election | bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates