/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/cash-2025-07-04-12-59-49.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। मतदान से चंद घंटे पहले सिरूआ गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने 89 हजार रुपये नकद और बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद साह की प्रचार सामग्री के साथ पकड़ लिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। यह घटना बुधवार देर रात हुई जब गांव में कुछ संदिग्ध लोग घूमते देखे गए। ग्रामीणों ने बताया कि युवक मतदाताओं को पैसे बांटने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब तलाशी ली तो उसके पास से नकदी के साथ बीजेपी उम्मीदवार से जुड़ी प्रचार सामग्री बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक उम्मीदवार के साले अजय कुमार राय के करीबी के रूप में पहचाना गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह सारा काम उन्हीं के इशारे पर चल रहा था।
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
बहेड़ी थाना प्रभारी सूरज कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि गांव में नकदी बांटने की कोशिश हो रही है। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से करीब 90,000 रुपये और प्रचार सामग्री मिली है। जांच जारी है, और अगर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट निर्देश दे चुका है कि नकदी या उपहार के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने चुनावी निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आयोग ने स्थानीय प्रशासन को विशेष जांच टीम गठित करने का आदेश दिया है।
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र काफी दिलचस्प
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र, जो 1967 से अस्तित्व में है, इस बार भी सियासी रूप से काफी दिलचस्प बना हुआ है। लगभग 2.33 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर यादव, कोइरी, मुस्लिम और ऊपरी जातियों का संतुलन हमेशा परिणामों को प्रभावित करता आया है। 2020 में भाजपा के रामचंद्र प्रसाद साह ने राजद के भोला यादव को 10,252 वोटों से हराया था। उससे पहले 2015 में महागठबंधन के अमरनाथ गामी ने यह सीट 33,000 से अधिक वोटों से जीती थी। 2025 में हायाघाट में मुकाबला एक बार फिर त्रिकोणीय हो गया है। बीजेपी के रामचंद्र प्रसाद साह, राजद के भोला यादव और जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 impact | Bihar election 2025 analysis | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us