Advertisment

Bihar Congress Emergency Meeting: महागठबंधन के बाद बिहार कांग्रेस का बड़ा कदम, 15 जून को अहम बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने 15 जून को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जानिए क्या है माई बहिन मान योजना का रोल और कैसे मजबूत करना चाहती है पार्टी।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Congress Meeting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने एक अहम बैठक बुलाई है। 15 जून को पटना के होटल मौर्या में कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की आपातकालीन बैठक होगी, जिसमें सभी विधायकों (MLAs) को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। यह बैठक महागठबंधन (Mahagathbandhan) की चौथी बैठक के तुरंत बाद बुलाई गई है, जिससे साफ है कि कांग्रेस चुनावी मैदान में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गंभीर है।

Advertisment

माई बहिन मान योजना बनेगी चुनावी हथियार?

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस बैठक में "माई बहिन मान योजना" (Mai Bahen Maan Yojana) को लेकर बड़ी रणनीति तैयार करेगी। पार्टी इस योजना को बिहार चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बनाना चाहती है। साथ ही, विधायकों को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और अन्य कल्याणकारी योजनाओं (welfare schemes) को लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

राहुल गांधी के निर्देश पर हो रही तैयारी

Advertisment

इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (Krishna Allavaru) और बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निर्देश पर पार्टी चुनाव से पहले अपनी संगठनात्मक ताकत (organizational strength) बढ़ाने पर जोर दे रही है।

महागठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस का एक्शन

इससे पहले 12 जून को महागठबंधन की चौथी बैठक हुई थी, जिसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने टिकट वितरण (ticket distribution) को लेकर अहम फैसले लिए। इस बैठक के बाद कांग्रेस ने तुरंत अपनी बैठक बुलाकर साफ कर दिया है कि वह अब चुनावी मोड में आ चुकी है।

Bihar news Bihar Congress Update Bihar Congress Rally bihar news live hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment