Advertisment

बिहार चुनाव में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी: किशनगंज में टिकट काटा, गया और पूर्णिया से नए चेहरे मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की। अब तक 54 उम्मीदवार घोषित, किशनगंज में टिकट काटकर कमरुल हुदा को मौका, गया और पूर्णिया से नए चेहरे मैदान में।

author-image
YBN Bihar Desk
RAHUL GANDHI KRISHNA ALLAVARU

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडेय, किशनगंज से मो. कमरुल हुदा, कस्बा से मो. इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को पार्टी ने टिकट दिया है। इस तरह कांग्रेस अब तक 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर राजनीतिक संदेश देना चाहती है कि पार्टी चुनावी तैयारियों में किसी से पीछे नहीं है।

किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने मौजूदा विधायक मो. इजहारुल हुसैन का टिकट काटकर पूर्व विधायक मो. कमरुल होदा पर भरोसा जताया है। यह वही कमरुल हुदा हैं जिन्होंने हाल ही में राजद छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था। हुदा 2019 के उपचुनाव में AIMIM के टिकट पर किशनगंज से विधायक चुने गए थे। 

पहली सूची में कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिनमें भागलपुर, मनिहारी, राजापाकर, बक्सर, और औरंगाबाद जैसी प्रमुख सीटें शामिल थीं। पार्टी ने अपने 11 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया था, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी हैं।

Advertisment

Congress | Bihar Congress 70 seats | Bihar Congress agitation | Bihar Congress President | Bihar Congress Rally

Bihar Congress Rally Bihar Congress President Bihar Congress agitation Bihar Congress 70 seats Congress
Advertisment
Advertisment