/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sir-blo-begusarai-bihar-elecion-voter-list-2025-07-16-10-31-33.jpg)
बिहार के दरभंगा जिले में चुनावी प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ बैठकर वोटर लिस्ट की जांच कर रही हैं। आरोप है कि इस प्रक्रिया में भाजपा समर्थकों को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा रहा है जबकि विपक्षी समर्थकों के नाम हटाए जा रहे हैं। यह सब चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया के तहत हो रहा है।
कांग्रेस का आरोप है कि दरभंगा के कई बूथों पर भाजपा नेता BLO के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दावा है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने देखा है कि भाजपा की जिलाध्यक्ष सीधे BLO के साथ बैठकर वोटर लिस्ट में बदलाव कर रही हैं। जो लोग भाजपा को वोट देते हैं, उन्हें लिस्ट में शामिल किया जा रहा है और जो विरोध करते हैं, उनके नाम हटाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल
यह मामला विशेष रूप से चिंताजनक इसलिए है क्योंकि यह चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान हो रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य वोटर लिस्ट को और अधिक सटीक बनाना है, लेकिन आरोप है कि इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।