Advertisment

बिहार चुनाव 2025: 109 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP? दिलीप जायसवाल ने किया स्पष्ट, कहा- अफवाहों पर विश्वास न करें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान। जानें क्या है 109 सीटों का सच और NDA vs महागठबंधन की रणनीति।

author-image
YBN Bihar Desk
Dilip Jaiswal Bihar Election 2025 BJP Seats
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों (Bihar Election 2025) को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। हाल के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार 109 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस बारे में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह महज अफवाह है और पार्टी ने अभी तक कोई ऐसा निर्णय नहीं लिया है।

जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से निराधार अफवाह है। पार्टी के किसी भी स्तर पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। मैं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में स्पष्ट करता हूं कि सीटों का आवंटन अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए (NDA) सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

महागठबंधन द्वारा हाल ही में आयोजित बिहार बंद को लेकर भी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर बंद के कारण आम जनता को परेशानी होती है, तो हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। हालांकि, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगले 10 दिनों में चुनावी रणनीति और स्पष्ट होगी।

राहुल गांधी-पप्पू यादव विवाद पर मौन

जब पत्रकारों ने राहुल गांधी की कार में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को न चढ़ने देने के मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी, तो जायसवाल ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है, मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगा।

Bihar news Bihar news 2025 Bihar News Hindi bihar newslive bihar news live hindi
Advertisment
Advertisment