Advertisment

Bihar Election 2025: BJP का 'Gangs of Ghotalebaz' वीडियो, Lalu-Tejashwi पर तीखा वार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी ने 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' वीडियो जारी कर लालू और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। जानिए चारा और जमीन घोटाले का पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
एडिट
BJP Gangs of Ghotalebaz Video Poster – लालू और तेजस्वी यादव पर बीजेपी का हमला
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके पिता, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए एक विवादास्पद वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बीजेपी के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया गया है और इसका शीर्षक है 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज'।

करीब तीन मिनट का यह वीडियो व्यंग्यात्मक शैली में तैयार किया गया है, जिसमें लालू यादव के चारा घोटाले और तेजस्वी यादव के कथित जमीन घोटाले का उल्लेख किया गया है। वीडियो में गाने के माध्यम से इन घोटालों पर करारा प्रहार किया गया है।

बीजेपी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है:
"घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता, जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता?"

क्या है चारा घोटाला?

चारा घोटाला 1990 के दशक में बिहार में सामने आया था, जिसमें फर्जी बिलों के ज़रिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये निकाले गए थे। इस केस में लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए जा चुके हैं और उन्हें जेल की सजा भी हो चुकी है। घोटाले की रकम लगभग 950 करोड़ रुपए बताई जाती है।

क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला?

Advertisment

यह घोटाला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के समय का है, जिसमें आरोप है कि नौकरी के बदले गरीब लोगों से जमीन हड़प ली गई। इस मामले में सीबीआई और ईडी की जांच जारी है और तेजस्वी यादव समेत पूरे लालू परिवार पर जांच एजेंसियों की नजर है।

BJP के इस डिजिटल प्रचार से यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी चुनावों में घोटालों की राजनीति एक बड़ा मुद्दा बनने जा रही है। वहीं राजद ने अभी तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है

Tejashwi Yadav | Bihar Leader Tejashwi | tejashwi | latest bihar news | Bihar News Today | Bihar News Hindi | Bihar news

Tejashwi Yadav Bihar Leader Tejashwi tejashwi latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment