/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/bihar-assembly-election-first-phase-voting-trend-3-pm-2025-11-06-16-33-12.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोटिंग का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर 3 बजे तक राज्य में औसतन 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह की धीमी शुरुआत के बाद अब ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की भीड़ बढ़ने से मतदान दर में तेजी आई है। वहीं, शहरी इलाकों में अपेक्षाकृत कम उत्साह देखने को मिला है।
सबसे अधिक मतदान बेगूसराय जिले में 59.82% दर्ज किया गया है, जो एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए अहम राजनीतिक क्षेत्र माना जाता है। यहां ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं, गोपालगंज (58.17%), मधेपुरा (55.96%), सहरसा (55.22%) और लखीसराय (57.39%) जैसे जिलों में भी वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहा।
इसके विपरीत पटना में अब तक मात्र 48.69% मतदान हुआ है, जो सबसे कम है। राजधानी के कई मतदान केंद्रों पर दोपहर तक अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई। चुनाव आयोग के अनुसार, शहरी मतदाता देर दोपहर या शाम के समय मतदान केंद्रों की ओर रुख कर सकते हैं।
दरभंगा (51.75%), सीवान (50.93%), बक्सर (51.69%) और भोजपुर (50.07%) जैसे जिलों में भी औसत से कम मतदान हुआ है। जबकि समस्तीपुर (56.35%), मुजफ्फरपुर (58.40%) और खगड़िया (54.77%) में ग्रामीण भागीदारी ने वोटिंग को संतुलित रखा।
पहले चरण का मतदान प्रतिशत यह संकेत दे रहा है कि ग्रामीण इलाकों में मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है। एनडीए जहां अपने विकास कार्यों और सामाजिक योजनाओं के दम पर वोटरों को आकर्षित कर रहा है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी और महंगाई को बड़ा मुद्दा बना रहा है।
माना जा रहा है कि दोपहर तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान का आंकड़ा पार होना यह दिखाता है कि मतदाताओं में राजनीतिक जागरूकता बढ़ी है। महिला मतदाताओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, खासकर सहरसा, मधेपुरा और बेगूसराय जैसे जिलों में।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/image-41-693x1536-2025-11-06-16-36-27.jpg)
Bihar news | Bihar news 2025 | bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us