Advertisment

Bihar Election 2025: INDI गठबंधन की 'मिशन मोड' तैयारी, 5 उप-समितियों ने शुरू किया काम

"बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में INDI गठबंधन ने बनाई 5 उप-समितियां! जानें कैसे तेजस्वी यादव की अगुवाई में चलेगा प्रचार अभियान और क्या है पूरी रणनीति।"

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Election Meeting Mahagathbandhan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) को लेकर विपक्षी INDI गठबंधन ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वाम दलों और अन्य सहयोगी पार्टियों के इस गठबंधन ने चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए 5 प्रमुख उप-समितियों का गठन किया है। इन समितियों की कमान समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने संभाली है, जो गठबंधन की चुनावी योजना को अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाएंगी।

Advertisment

क्या हैं ये 5 उप-समितियां और क्या होगा इनका रोल?

1. प्रचार उप-समिति (Campaign Committee)

  • 14 सदस्यीय इस समिति में 4 सांसद शामिल हैं।

  • राजद के संजय यादव, अभय कुशवाहा, भोला यादव और कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जैसे दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

  • काम: पूरे बिहार में जनसभाएं, रैलियां और जनसंपर्क अभियान चलाना।

Advertisment

2. संकल्प पत्र रूपरेखा समिति (Manifesto Committee)

  • 14 सदस्यों वाली इस समिति में दो सांसद शामिल हैं।

  • राजद के डॉ. मनोज झा, सुधाकर सिंह और कांग्रेस के अमिताभ दूबे प्रमुख सदस्य हैं।

  • काम: चुनावी घोषणापत्र (Manifesto) तैयार करना और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना।

3. मीडिया एवं संवाद उप-समिति (Media & Communication Committee)

Advertisment
  • 13 सदस्यीय टीम मीडिया और प्रेस से समन्वय का काम करेगी।

  • काम: गठबंधन के संदेश को मीडिया तक पहुंचाना और प्रतिक्रियाएं देना।

4. सोशल मीडिया उप-समिति (Social Media Committee)

  • 13 सदस्यों वाली यह समिति युवा वोटर्स को टारगेट करेगी।

  • काम: व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) पर गठबंधन की उपस्थिति बढ़ाना।

Advertisment

5. चुनाव आयोग एवं कानूनी उप-समिति (Election Commission & Legal Committee)

  • 14 सदस्यों वाली यह समिति चुनाव आयोग से समन्वय और कानूनी मुद्दों पर नजर रखेगी।

  • काम: मतदान प्रक्रिया, शिकायत निवारण और कानूनी चुनौतियों से निपटना।

  • NDA के खिलाफ एकजुट मोर्चा: INDI गठबंधन चाहता है कि वोट कटने से रोकने के लिए सभी सहयोगी दल मिलकर काम करें।

  • तेजस्वी यादव की लीडरशिप: यह पहल दिखाती है कि RJD अब तेजस्वी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है और लालू यादव का प्रभाव कम हो रहा है।

  • युवाओं पर फोकस: सोशल मीडिया और मीडिया कमेटियों का गठन यह संकेत देता है कि गठबंधन युवा वोटर्स को टारगेट कर रहा है।

bihar election 2025 live Bihar Election 2025 News bihar election 2025 bihar election
Advertisment
Advertisment