/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/jivesh-mishra-2025-10-24-08-15-35.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट पर राजनीति ने अचानक गर्मी पकड़ ली है। कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा और भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा के बीच घड़ी वितरण को लेकर छिड़ा विवाद अब कानूनी मोड़ ले चुका है। भाजपा प्रत्याशी के ड्राइवर शंकर पासवान की शिकायत पर ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह मामला 21 अक्टूबर 2025 की शाम का बताया जा रहा है जब मस्का बाजार के पास धनकौल जाने वाली सड़क पर यह टकराव हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया था कि भाजपा उम्मीदवार जीवेश मिश्रा मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने समर्थकों के बीच घड़ियां बांट रहे हैं। इसी विवाद के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और बाद में यह मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया।
सूत्रों के अनुसार, जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर विवाद शुरू हुआ था, वह भाजपा नेता जीवेश मिश्रा के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और बताया जा रहा है कि उसमें भाजपा चुनाव चिन्ह वाली कई घड़ियां बरामद हुई हैं। प्रशासन इसे आचार संहिता उल्लंघन के मामले के रूप में देख रहा है और जांच जारी है।
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा का कहना है कि भाजपा लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनावी मैदान में जनता के भरोसे की बजाय “उपहार और प्रलोभन” के सहारे जीत हासिल करने की कोशिश हो रही है। ऋषि मिश्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने जो वीडियो बनाया, वह जनता के सामने सच्चाई लाने के लिए था।
भाजपा खेमे ने इस मामले को पूरी तरह राजनीतिक साज़िश बताया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने जानबूझकर घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया ताकि चुनावी माहौल में सहानुभूति हासिल की जा सके। भाजपा उम्मीदवार जीवेश मिश्रा, जो इस सीट से दो बार के विधायक और वर्तमान में मंत्री हैं, ने कहा कि जनता सब देख रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी।
जाले विधानसभा सीट इस बार फिर से सुर्खियों में है क्योंकि यहां मुकाबला सीधा भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यह सीट मिथिलांचल की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाती है। पहले चरण के मतदान से पहले ही यहां का राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। प्रशासन के लिए चुनौती यह है कि मतदान से पहले माहौल शांत रखा जा सके।
bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Jivesh Mishra
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us