Advertisment

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के ‘ऑपरेशन भूमिहार’ से मची खलबली, JDU ने पलटी मारी, पूर्व सांसद अरुण कुमार की होगी एंट्री

तेजस्वी यादव के ‘ऑपरेशन भूमिहार’ के बाद जेडीयू में मची हलचल ने नया मोड़ ले लिया है। जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, जिन्हें पहले पार्टी में शामिल करने से रोका गया था, अब शनिवार को जेडीयू में शामिल होंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar Arun Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। तेजस्वी यादव के “ऑपरेशन भूमिहार” ने जेडीयू खेमे में हलचल मचा दी है। आरजेडी ने मगध क्षेत्र में भूमिहार वोट बैंक को साधने की दिशा में बड़ा दांव खेला, जिसके जवाब में जेडीयू अब रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही है। पार्टी ने उसी नेता को शामिल करने का फैसला किया है, जिसकी एंट्री पर दो महीने पहले खुद रोक लगा दी गई थी। यह नेता हैं जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, जो शनिवार को जेडीयू में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेडीयू के शीर्ष नेता जैसे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इस मौके पर मौजूद रहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

दो महीने पहले, यानी 4 सितंबर 2025 को अरुण कुमार की जेडीयू में एंट्री तय थी। कार्यक्रम तक घोषित हो चुका था, लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने मिलन समारोह रद्द कर दिया। बताया गया कि उस वक्त ललन सिंह की नाराजगी के चलते अरुण कुमार को शामिल करने से पीछे हटना पड़ा था। लेकिन तेजस्वी यादव की नई रणनीति ने जेडीयू को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया।

तेजस्वी यादव ने मगध क्षेत्र में भूमिहारों के प्रभावशाली नेता जगदीश शर्मा के बेटे राहुल कुमार को आरजेडी में शामिल कर अपनी रणनीति साफ कर दी है। उन्होंने भाकपा (माले) की सीटिंग सीट “घोसी” को अपने कोटे में लेकर राहुल कुमार को वहीं से टिकट देने का फैसला किया है। यह कदम सीधे तौर पर भूमिहार वोटरों को आरजेडी के पाले में खींचने का प्रयास माना जा रहा है।

Advertisment

जेडीयू के लिए यह घटनाक्रम बड़ा झटका था क्योंकि मगध क्षेत्र में जगदीश शर्मा जैसे भूमिहार नेता की बराबरी करने वाला चेहरा उसके पास नहीं था। ऐसे में पार्टी ने तुरंत बैठक बुलाई और अरुण कुमार को शामिल कराने का निर्णय लिया। अरुण कुमार न केवल जहानाबाद के पूर्व सांसद हैं, बल्कि भूमिहार समाज में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates | JDU 

JDU Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025
Advertisment
Advertisment