/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/68yMX5CoIJzlVOqadbMN.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) से पहले राज्य की सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर फोटो, वीडियो और कार्टून के जरिए हमला बोल रही हैं। सोमवार को जेडीयू ने एक पोस्ट शेयर कर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का कार्टून वायरल किया, जिसमें "परिवार बनाम बिहार" का नारा दिया गया।
"पहले परिवार या बिहार?" – जेडीयू का तीखा एटैक
जेडीयू के आधिकारिक एकाउंट से शेयर किए गए कार्टून में नीतीश कुमार को "बिहार के विकास" का चैंपियन दिखाया गया, जबकि तेजस्वी यादव को "परिवारवाद" का प्रतीक बताया गया। पोस्ट में लिखा – "नीतीश जी के लिए पहले बिहार है, परिवार नहीं। उनके शासन में हर गांव-शहर तरक्की कर रहा है, जबकि लालू-राबड़ी के जमाने में विकास अवकाश पर था।"
इसके साथ ही, जेडीयू ने 2005 के बाद के विकास (Bihar Development Model) का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ और मेरिट पर नौकरियां मिलीं, जबकि पहले "सिफारिश" ही भर्ती का आधार था।
RJD का काउंटर – "डबल इंजन सरकार खटारा"
इससे पहले, RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर BJP-JD(U) की "डबल इंजन सरकार" (Double Engine Sarkar) को निशाना बनाते हुए एक मीम पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सरकार को "खटारा गाड़ी" बताया। उनका इशारा बेरोजगारी और महंगाई की ओर था।