/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/nitish-kumar-jdu-bihar-election-2025-2025-07-13-20-20-24.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गर्म है और इसी बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी सबसे बड़ी चुनावी रणनीतिक चाल चल दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी, जो पूरे बिहार में NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे।
सूची में सबसे पहला नाम खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है, जो बिहार चुनाव में एनडीए के चेहरे के रूप में जनता के बीच उतरेंगे। उनके बाद दूसरे स्थान पर राज्यसभा सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का नाम है। इनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, और वरिष्ठ नेता बीमा भारती, शैलेश कुमार, विजय चौधरी जैसे कई नेताओं को भी इस टीम में शामिल किया गया है।
जेडीयू की यह रणनीति NDA के भीतर तालमेल को और मजबूत करने का संकेत देती है। बीजेपी पहले ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू इस चुनाव में विकास, सुशासन और सामाजिक संतुलन को अपने प्रमुख मुद्दे के रूप में पेश कर रही है। पार्टी का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों में नीतीश के विकास मॉडल और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के सहारे एनडीए को मजबूत जनसमर्थन मिले।
पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में जेडीयू की स्टार प्रचारक टीम का मैदान में उतरना यह संकेत देता है कि पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड में है और नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी “काम के दम पर जीत” की थीम को दोहराने की तैयारी में हैं।