Advertisment

Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम के आरोप पर RJD MLC अजय सिंह का ट्रूथ एंड डेयर गेम, अल्कोहल टेस्ट में साबित हुआ ‘नेगेटिव’

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय में सियासी बवाल। डिप्टी सीएम ने लगाया शराब पीकर हंगामा करने का आरोप, लेकिन RJD एमएलसी अजय सिंह की अल्कोहल टेस्ट रिपोर्ट निकली नेगेटिव।

author-image
YBN Bihar Desk
Vijay Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के दिन लखीसराय में जो कुछ हुआ, उसने पूरे राज्य की सियासत को हिला दिया। मतदान के दौरान डिप्टी सीएम की गाड़ी पर हुए कथित हमले और RJD एमएलसी अजय सिंह पर लगाए गए शराब पीकर हंगामा करने के आरोप ने माहौल को गर्म कर दिया। इसके बाद बिहार की सियासत में शुरू हुआ ट्रूथ एंड डेयर गेम। दिन के अंत तक कहानी ने नया मोड़ ले लिया क्योंकि अजय सिंह का अल्कोहल टेस्ट नेगेटिव आया, यानी उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे साबित हुए।

यह मामला सुबह तब शुरू हुआ जब मतदान के बीच डिप्टी सीएम के काफिले पर कुछ लोगों ने विरोध जताया। इसी दौरान आरजेडी एमएलसी अजय सिंह वहां पहुंचे, जहां भाजपा नेता और पूर्व स्पीकर विजय सिन्हा के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। तनाव बढ़ने पर डिप्टी सीएम ने अजय सिंह पर आरोप लगाया कि वे शराब के नशे में थे और जानबूझकर अशांति फैला रहे थे।

लेकिन जैसे ही पुलिस ने अजय सिंह का अल्कोहल टेस्ट करवाया, रिपोर्ट ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी। मेडिकल जांच में पाया गया कि अजय सिंह ने शराब का सेवन नहीं किया था। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आरजेडी नेताओं ने इस मुद्दे को “राजनीतिक साजिश” करार दिया। अजय सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम अपनी हार को सामने देख चुके हैं, इसलिए अब बेबुनियाद आरोपों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने इसे अपनी नैतिक जीत बताते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानती है और वह सच्चाई के साथ खड़ी होगी।

कुल मिलाकर, अजय सिंह के अल्कोहल टेस्ट नेगेटिव आने के बाद कहानी पूरी तरह पलट गई है। सत्ता पक्ष की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष इसे अपने “क्लीन चिट मोमेंट” के रूप में पेश कर रहा है। आने वाले चरणों में यह मामला बिहार चुनावी राजनीति का बड़ा प्रतीक बन सकता है।

Advertisment

Vijay Sinha | bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025 Vijay Sinha
Advertisment
Advertisment