/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/bjp-sankalp-patra-nda-bihar-election-2025-10-30-10-39-01.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह और राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेता लगातार रैलियों के जरिए मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। इसी बीच, आज एनडीए गठबंधन अपना बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है, जिसे “संकल्प पत्र” नाम दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संकल्प पत्र जारी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा ने दावा किया है कि यह घोषणा पत्र जनता से मिले लाखों सुझावों पर आधारित है। पार्टी ने “जन सुझाव अभियान” के तहत राज्य के हर जिले में जाकर लोगों से रोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और विकास से जुड़े सुझाव एकत्र किए थे।
एनडीए के संकल्प पत्र में इस बार विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। सूत्रों का कहना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10,000 रुपये की नकद सहायता योजना की घोषणा की जा सकती है। साथ ही, सफल उद्यम चलाने पर दो लाख रुपये तक विस्तार ऋण देने का प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है। विधवा महिलाओं के लिए पेंशन और उच्च शिक्षा में आरक्षण का वादा भी किया जाएगा।
युवाओं को लेकर भी एनडीए ने रोजगार को चुनावी एजेंडा के केंद्र में रखा है। बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता योजना और औद्योगिक निवेश के जरिए स्थानीय रोजगार सृजन की बात शामिल की जा सकती है। स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और छोटे शहरों में औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने का वादा भी इस संकल्प पत्र का हिस्सा बन सकता है।
किसानों को लेकर एनडीए अपने घोषणा पत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के कई कदमों का उल्लेख करेगा। कृषि उत्पादों की बेहतर बिक्री के लिए स्थानीय बाजार तंत्र और एग्रो-बिजनेस हब बनाने पर जोर दिया जाएगा।
एनडीए का संकल्प पत्र सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष ध्यान देगा। इसमें सड़कों, पुलों, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के नए वादे शामिल होंगे। गठबंधन का नारा “सुरक्षा, विकास और सबका साथ” पर केंद्रित रहेगा। साथ ही, नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों – जैसे महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार और सड़क नेटवर्क के विस्तार को “सतत विकास मॉडल” के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
अमित शाह और नीतीश कुमार आज अपने-अपने चुनावी जनसभाओं में इस संकल्प पत्र की झलक भी देंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर और छपरा में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एनडीए की कोशिश है कि घोषणा पत्र जारी होने के बाद इसका राजनीतिक प्रभाव सीधे पहले चरण के मतदाताओं पर पड़े।
BJP Bihar | BJP Bihar news | BJP Bihar Politics | NDA Bihar | NDA Bihar 2025 | NDA Bihar politics | NDA Bihar Update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us