Advertisment

Bihar Election 2025: एनडीए में सीटों की खींचतान खत्म, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा सीट शेयरिंग का एलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे पर चल रही खींचतान खत्म हो गई है। कई दौर की बैठकों के बाद फॉर्मूला तय हो गया है और शनिवार को पटना में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का एलान किया जाएगा।

author-image
YBN Bihar Desk
NDA Bihar Seat Sharing

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लंबे समय से चल रही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की अंदरूनी खींचतान आखिरकार खत्म हो गई है। दिल्ली से लेकर पटना तक चले कई दौर के मंथन और बैठकों के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। अब शनिवार की शाम तक एनडीए के सभी घटक दल एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान करेंगे।

बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सभी दलों के बीच बातचीत का अंतिम दौर शुक्रवार देर रात दिल्ली में पूरा हुआ, जिसमें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा शामिल रहे। बैठक के बाद गठबंधन में सभी दलों ने सीटों के फॉर्मूले पर सहमति जताई।

बिहार में सीटों को लेकर पिछले कई हफ्तों से एनडीए में असहमति बनी हुई थी। जेडीयू शुरू से ही अपने मौजूदा सीटों पर किसी तरह की कटौती के खिलाफ थी। उसका स्पष्ट रुख था कि लोजपा (रामविलास), हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का गठबंधन सीधे बीजेपी से है, इसलिए उन्हें बीजेपी अपने कोटे से सीटें दे। वहीं दूसरी ओर, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कुशवाहा तीनों ही अधिक सीटों की मांग कर रहे थे।

सीटों को लेकर पहले जीतन राम मांझी ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद चिराग पासवान ने भी अपने तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने साफ कहा था कि 30 से कम सीटें एलजेपी (रामविलास) को स्वीकार नहीं होंगी। हालांकि, बीजेपी ने लगातार बातचीत जारी रखी और दिल्ली में हुई बैठकों में सभी मतभेद दूर करने में कामयाबी हासिल की। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने व्यक्तिगत स्तर पर चिराग पासवान को मनाया, जिसके बाद सीटों का फॉर्मूला तय हो गया।

Advertisment

अब माना जा रहा है कि एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में न केवल सीटों की संख्या का ऐलान होगा, बल्कि उम्मीदवारों की पहली सूची पर भी संकेत दिए जा सकते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कल शाम तक सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी। हम पूरी तरह तैयार हैं।

bihar election 2025 | Bihar NDA seat sharing | NDA Seat Sharing | NDA Seat Sharing Bihar

NDA Seat Sharing Bihar NDA Seat Sharing Bihar NDA seat sharing bihar election 2025
Advertisment
Advertisment