Advertisment

NDA ने बिहार चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी, अगस्त तक तय होगा सीट बंटवारा: जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया। जानें कब तक तय होगा NDA का सीट बंटवारा और क्या है राहुल गांधी पर तीखा प्रहार।

author-image
YBN Bihar Desk
NDA Seat Sharing Jitan Ram Manjhi (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA गठबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री और HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगस्त तक सीट बंटवारे का फैसला कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और सभी दल मिलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

NDA की चुनावी रणनीति पर जीतन राम मांझी ने कह दिया...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरने से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई विवाद नहीं, अगस्त तक सीट बंटवारा पूरा हो जाएगा। सभी सहयोगियों को जीतने लायक सीटें मिलेंगी। 

राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बिहार दौरे को लेकर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अचानक कैसे पता चला कि बिहार में चुनाव फिक्स है? जब लोग हारने लगते हैं तब ऐसी बातें सूझती हैं। दशरथ मांझी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि हमने उनके परिवार के लिए काम किया है। बिहार अब कैपिटल ऑफ क्राइम नहीं रहा, सुशासन है।

Jitan Ram Manjhi bihar election 2025 bihar election 2025 live Bihar Election 2025 News bihar election Jitanram Manjhi Jitanram Manjhi speech
Advertisment
Advertisment