/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/nitish-kumar-1-2025-11-06-11-31-22.jpg)
Photograph: (X.com)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है। राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है और सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वैसे मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में मतदान किया। नीतीश ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा कि “लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।”
सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार इस चुनाव में फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं, जबकि विपक्ष लगातार उन पर ‘थके हुए शासन’ का आरोप लगा रहा है। नीतीश के वोट डालने से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में चुनावी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि "तवा से रोटी पलटते रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ, अब बिहार को नई सरकार और युवा नेतृत्व की जरूरत है।” लालू के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक रूपक के रूप में पेश किया, जिससे उनका इशारा साफ था कि जनता को पुराने शासन से बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
तेज प्रताप यादव ने मतदान के पहले युवाओं से अपील की
इधर, लालू यादव के बड़े बेटे और महुआ जेजेडी से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने मतदान के पहले ही चरण में युवाओं से अपील की कि वे अपनी आवाज उठाएं और अपने वोट से नया बिहार बनाएं। तेज प्रताप ने कहा कि “हर वोट महत्वपूर्ण है। जैसे माता-पिता का आशीर्वाद जरूरी होता है, वैसे ही जनता के आशीर्वाद का भी अपना महत्व है। बिहार को अब युवा सोच और नई ऊर्जा वाली सरकार की जरूरत है।” आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव तीसरा विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार वे उसी महुआ सीट से उम्मीदवार हैं, जहां से 2015 में वे पहली बार चुनाव लड़कर विधायक बने थे। इसके बाद 2020 में तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से लड़े और जीते थे। 2025 के चुनाव में तेज प्रताप यादव के लिए सबसे बड़ा बदलाव है कि वे राजद से बाहर अपना नया दल बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें लालू परिवार का प्रत्यक्ष समर्थन नहीं है।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us