Advertisment

Bihar Election 2025: पहले चरण में 11 बजे तक 27.65% मतदान, बेगूसराय और गोपालगंज में दिखा सबसे ज्यादा उत्साह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान दर्ज किया गया। बेगूसराय और गोपालगंज में सर्वाधिक वोटिंग, जबकि पटना में सबसे कम मतदान हुआ।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Election Voting Percentage

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शुरुआती घंटों से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे, हालांकि कुछ शहरी इलाकों में वोटिंग की गति धीमी रही।

चुनाव आयोग से मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय जिले ने अब तक सबसे ज्यादा 30.37% मतदान के साथ बढ़त बनाई है। इसके करीब ही गोपालगंज में 30.04%, लखीसराय में 30.32% और मुजफ्फरपुर में 29.66% मतदान दर्ज किया गया है। वहीं पटना जिले में अब तक सिर्फ 23.71% वोटिंग हुई है, जो सबसे कम है।

सहारसा (29.68%), मधेपुरा (28.46%), वैशाली (28.67%) और खगड़िया (28.96%) जैसे जिलों में भी मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में नजर आए। ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखने को मिला है, जबकि शहरी मतदाता अपेक्षाकृत धीमी रफ्तार से वोट डालने पहुंचे।

लालू यादव और तेजस्वी यादव के अपील के बाद सोशल मीडिया पर भी मतदान को लेकर अभियान तेज हुआ है। आरजेडी नेताओं ने युवाओं से “बदलाव के लिए वोट” करने की अपील की है, जबकि एनडीए के नेता “विकास की निरंतरता” बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं।

Advertisment

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक राज्यभर से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और किसी बड़े व्यवधान की सूचना नहीं मिली है। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शाम छह बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान अवश्य करें।

image-34

bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates 

Bihar election 2025 updates Bihar election 2025 analysis Bihar election 2025 impact Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025
Advertisment
Advertisment