Advertisment

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान, गया और किशनगंज में जोश चरम पर, नवादा और मधुबनी में वोटिंग सुस्त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान दर्ज हुआ। गया, किशनगंज और जमुई में वोटिंग जोरों पर, जबकि नवादा और मधुबनी में रफ्तार धीमी रही।

author-image
YBN Bihar Desk
BIHAR ELECTION 2025

Photograph: (Google)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान के बीच राज्य की जनता ने एक बार फिर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान दर्ज किया गया है, जो सुबह 11 बजे तक हुए 31.38% मतदान की तुलना में एक बड़ा इजाफा है। यह रुझान दर्शाता है कि मतदाता अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं और दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी किशनगंज जिला वोटिंग में सबसे आगे रहा है, जहां 51.86% मतदान दर्ज किया गया। वहीं, गया (50.95%), जमुई (50.91%) और बांका (50.07%) में भी 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इन जिलों में ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा। दूसरी ओर, नवादा (43.45%) और मधुबनी (43.39%) जैसे जिलों में वोटिंग अब भी औसत से कम रही है, जिससे चुनावी समीकरणों पर असर पड़ सकता है।

सीमांचल और मगध के जिलों में इस बार वोटिंग का ट्रेंड बेहद दिलचस्प है। किशनगंज और अररिया जैसे इलाकों में मुस्लिम मतदाताओं की सक्रियता ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। वहीं गया और जमुई में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शाम तक यही रफ्तार बनी रही तो इस चरण में मतदान 60 प्रतिशत के करीब पहुंच सकता है।

पश्चिम चंपारण (48.91%), पूर्वी चंपारण (48.01%) और पूर्णिया (49.63%) जैसे जिलों में भी वोटिंग स्थिर रही। यह ट्रेंड बताता है कि दूसरे चरण में मतदाता न केवल उत्साहित हैं बल्कि वे इस चुनाव में बदलाव की भूमिका निभाने के मूड में भी दिख रहे हैं।

Advertisment

हालांकि, कुछ जिलों जैसे रोहतास (45.19%), सीतामढ़ी (45.28%), और भागलपुर (45.09%) में मतदान की रफ्तार धीमी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सुचारु रूप से काम कर रही हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Voting Percent

bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates 

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live Bihar election 2025 analysis bihar election 2025
Advertisment
Advertisment